कलेक्टर बोली- आमजन की भागीदारी अहम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में हरियालो राजस्थान मिशन के तहत आगामी मानसून में 15 लाख पौधों के वृक्षारोपण की विस्तृत योजना बनाई गई। बैठक में विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों, सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों, स्काउट-गाइड, किसानों और आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी जरूरी है, ताकि राजस्थान को हरित राज्य बनाने का सपना पूरा हो सके।
सरकारी संस्थानों में वृक्षारोपण को बढ़ावा
जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, सीएचसी, पीएचसी, पुलिस चौकियों और स्कूलों में अधिकाधिक पौधारोपण के निर्देश दिए। अधिकारियों को अपने कर्मचारियों और शिक्षकों को प्रेरित करने तथा ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटित कर वृक्षारोपण के प्रति जागरुकता बढ़ाने को कहा गया। कलेक्टर ने किसानों के लिए फलदार और व्यावसायिक पौधे तैयार कर उनकी खेतों की सीमाओं पर लगाने को भी प्रोत्साहित करने की बात कही। बैठक में भूमि चयन, पौधों की उपलब्धता, प्लांटेशन, पानी की व्यवस्था, ट्री-गार्ड और फेसिंग पर भी चर्चा हुई।
पर्यावरण संरक्षण में सभी की जिम्मेदारी
बैठक में डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी और सभी विभागों को उनके लक्ष्य सौंपे। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, डीएफओ देवेन्द्र प्रताप जागावत, आईएफएस कव्या, एसीएफ तरुण यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण में हर व्यक्ति की भागीदारी जरुरी है।
Share :