KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में दो बड़े मुद्दों पर गरमाया माहौल

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में दो बड़े मुद्दों पर गरमाया माहौल

मंत्री के सामने उठी जनता की आवाज

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय पाना देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को देख धरनार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। जोधपुरा संघर्ष समिति के बैनर तले मोहनपुरा में सीमेंट प्लांट के खिलाफ जारी धरने में शामिल लोग शनिवार को कॉलेज के सामने पहुंचे और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन सौंपकर प्लांट से उडऩे वाली सीमेंट धूल से होने वाली परेशानियों और पुनर्वास की मांग रखी। महिलाओं ने बताया कि घर की छतों तक सीमेंट जम रही है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

खनन माफियाओं को बेदखल करने की मांग

इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास की अगुवाई में खड़ब गांव की मंदिर भूमि से अवैध खनन हटवाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि खनन माफिया छगनलाल मोदी ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है और प्रशासन कार्रवाई के बजाय बहानेबाजी कर रहा है। जिला कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को कई ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मंत्री बेढम और विधायक हंसराज पटेल ने आश्वासन दिया कि मंदिर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराया जाएगा। लोगों ने मांग रखी कि मंदिर भूमि को गौशाला के लिए सुपुर्द किया जाए, ताकि गौमाता के संरक्षण में इसका उपयोग हो सके। इस मौके पर संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, कैलाश यादव, लीलाराम यादव, भूपसिंह धानका, हजारीलाल सोरल, सुबेसिंह मीणा, हरिराम यादव समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *