जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति के सभागार में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जिले के किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिला कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन एवं फार्मपोंड पर अनुदान सहायता का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को दिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बृजेश कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, उप निदेशक सतपाल यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।