कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सांगटेड़ा ग्राम स्थित टैगोर स्कूल में प्रिंसिपल तन्मय दास की अध्यक्षता में 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को भावभीन विदाई दी गई। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा कशिश एवं शिवांगी ने अध्ययन के दौरान विभिन्न रोचक व प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में सह निदेशक कविता शाह के आतिथ्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। 9वीं एवं 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वरिष्ठ विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं प्रस्तुत की। साथ ही कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संदीप स्वामी, संदीप सागा, पूजा तिवाड़ी, अनुपमा, पिंकी व काजल ने भी अपने विचार रखे।
2025-02-24