कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हंस इंटरनेशनल स्कूल कोटपूतली में शनिवार को एक गरिमामय समारोह में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक उमेश बंसल, प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र केशव अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पीयूष यादव 94.20 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। प्रथम अग्रवाल एवं जान्वी अग्रवाल ने 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में रवि पायला ने 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा श्रेष्ठा शर्मा ने 91.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य वर्ग में गजेंद्र ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। संस्था निदेशक व प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए पुष्पमालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
2025-05-16