लोकतंत्र के प्रहरी बने मिसाल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर बुधवार को निर्वाचन विभाग की पहल के तहत शतायु पार मतदाताओं को सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में इन वरिष्ठ मतदाताओं का माल्यार्पण कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने आलमपुर निवासी छगन देवी, बुटेरी निवासी चिमली देवी और कंवरपुरा निवासी बनारसी देवी को सम्मानित किया। जिले में कुल 239 शतायु मतदाता दर्ज हैं, जिनमें विधानसभा कोटपूतली से 49, विराटनगर से 78, बहरोड़ से 33 और बानसूर से 79 मतदाता शामिल हैं। सभी को इस विशेष अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार, रामबीर यादव और सुनील गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ जो वृद्धजन जिला मुख्यालय नहीं पहुंच सके, उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों के माध्यम से उनके घर पर जाकर माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में सुपरवाइजर सर्किल 8 के अंतर्गत ग्राम खड़ब में भाग संख्या 114 की प्रभाती देवी, भाग संख्या 115 की तीजा देवी और ग्राम कांसली में सरली देवी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार सैनी, बीएलओ जयचंद गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर और सुनील कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।