विधायक ने किया प्रतीक्षालय का लोकार्पण, अस्पताल को एंबूलेंस भी मिला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक हंसराज पटेल ने शनिवार को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए नवनिर्मित वेटिंग रुम का उद्घाटन शनिवार को फीता काटकर किया। इस दौरान केशवाना के बीएसबीके इंजीनियरिंग प्रा.लि. की ओर से अस्पताल प्रशासन को एक एम्बूलेंस भी भेंट की गई। कंपनी के प्लांट हेड शैलेन्द्र कटियाल व एचआर हेड रमेश कुमार द्वारा एम्बूलेंस सुपुर्द किए जाने के बाद विधायक ने उसकी चाबी पीएमओ डा.चैतन्य रावत को सौंपी। पीएमओ डा.रावत ने बताया कि आउटडोर का हॉल बंद रहने पर वेटिंग रुम में मरीज व उनके परिजन बैठ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही विधायक पटेल ने अस्पताल का दौराकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न वार्डों सहित लैब और एमसीएच का भी निरीक्षण कर जरुरी निर्देश दिए। इससे पहले पीएमओ सहित अनेक चिकित्सकों ने विधायक पटेल का स्वागत-सम्मान किया। इसके बाद विधायक ने एसडीएम बृजेश चौधरी की मौजूदगी में एक मीटिंग लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। पटेल ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए।
उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने, अस्पताल भवन का रंग-रोगन कराने की बात कही। इस पर पीएमओ ने बजट की समस्या बताई और इसके लिए सरकार के स्तर पर अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग की। एसडीएम बृजेश चौधरी ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्क विकसित करने की बात कही। पीएमओ ने कहा कि रंग-रोगन के लिए पीडब्ल्यूडी से एस्टीमेट बनवाया जाएगा। आगामी एमआरएस की मीटिंग में पार्क के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व पीएमओ डा.सुमन यादव, डा.जीएस गहलोत, डा.महेश कसाना, नर्सिंग अधिकारी मक्खनलाल वर्मा, भाजपा नेता जयराम गुर्जर, करण पटेल, राजेन्द्र रहीसा, संदीप गुर्जर, हेमंत राठौड़, राजवीर यादव, कमल पूतली, राजेन्द्र रावत, कमल सैनी, नाहरसिंह रावत, नाहर सिंह पायला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share :