कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार द्वारा एडवोकेट हुकमचंद गुर्जर को कोटपूतली के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम संख्या-3 में अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के रुप में नियुक्त किया गया है। विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत उन्होंने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर सरकारी मुकदमों में सरकार की ओर से पैरवी प्रारंभ कर दी है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं एवं साथियों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ कोटपूतली के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर, पूर्व अध्यक्ष सागरमल शर्मा एवं दयाराम गुर्जर, पूर्व महासचिव रमाकान्त शर्मा, राजाराम रावत, प्रदीप चौधरी, सुभाष गुर्जर, उम्मेदसिंह बडग़ुर्जर सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। लोगों ने कहा कि हुकमचंद गुर्जर की नियुक्ति क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इससे न्यायिक कार्यों में मजबूती आएगी और राज्य सरकार का पक्ष प्रभावी रुप से प्रस्तुत होगा।
2025-05-19