कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पुरुषोत्तमपुरा गांव में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। शिक्षाविद् हरचंद मीणा ने बताया कि कथा का आयोजन गांव के प्राचीन भगवान जगन्नाथ के मंदिर परिसर में कराया जा रहा है। सुबह सरकारी स्कूल के सामने से विधिवत् पूजन के साथ रवाना हुई कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद माधवानंद महाराज ने कथा की शुरुआत की। पहले दिन शिव महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाराज ने कहा कि इसे सुनने से मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है। कथा का आयोजन पुजारी कैलाशचंद शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। इस अवसर पर बारा धूणी के महंत रामनरेश, नाड़ावाले मंदिर के महंत बिहारीदास, छबीलीदास महाराज, संत देवीदास समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।