KOTPUTLI-BEHROR: अधूरा भवन, अधूरी उम्मीदें: छात्र हितों की अनदेखी

KOTPUTLI-BEHROR: अधूरा भवन, अधूरी उम्मीदें: छात्र हितों की अनदेखी

खुले आसमान के नीचे पढऩे को मजबूर बच्चे

प्रधानाध्यापक ने नगर परिषद् को लिखा पत्र

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सैनी की ढ़ाणी में क्लास रुमों का निर्माण अधूरा छोड़ देने के कारण विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विद्यालय में 118 छात्र-छात्राएं नामांकित थे, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में अब यह संख्या 98 तक सिमट गई है। ज्ञात रहे कि पूर्व विधायक द्वारा अक्टूबर 2023 में क्लास रुमों का निर्माण कार्य शुरु करवाया गया था, लेकिन दीवारें खड़ी करने के बाद काम अचानक बंद कर दिया गया। इससे छत, लिपाई, दरवाजे, खिड़कियां और रंग-रोगन का काम अधूरा रह गया। कई बार प्रासंगिक पत्रों और मौखिक निवेदन के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे विद्यालय प्रशासन और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं।

अब छात्रों की शिक्षा दांव पर

विद्यालय में कमरों की कमी के कारण बच्चे असुविधा झेल रहे हैं और इसका सीधा असर नामांकन पर पड़ रहा है। छात्रों को गर्मी, सर्दी और बरसात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से परेशान विद्यालय प्रशासन ने नगर परिषद् से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि नगर परिषद द्वारा कई बार अनुरोध पत्र देने के बावजूद इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी के कारण बच्चों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

शिक्षा विभाग कब लेगा संज्ञान?

अब सवाल यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन इस समस्या पर कब ध्यान देगा? क्या बच्चों को उनके बुनियादी अधिकार के रुप में एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित क्लास रुम मिलेगा? विद्यालय प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग और अभिभावक अब इस निर्माण कार्य को फिर से शुरु कराने के लिए मांग कर रहे हैं।

Share :

4 Comments

  1. Giờ hãy cùng tìm hiểu chi tiết hơn về những đặc điểm nổi bật đã giúp telegram 888slot ghi điểm trong mắt cộng đồng người chơi.

  2. I get pleasure from, cause I discovered just what I used to be looking for. You’ve ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a nice day. Bye

  3. Very well written information. It will be helpful to anyone who usess it, including myself. Keep up the good work – can’r wait to read more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *