KOTPUTLI-BEHROR: गर्मी में बिजली ने बढ़ाई मुसीबत, शहर से गांव तक हाहाकार

KOTPUTLI-BEHROR: गर्मी में बिजली ने बढ़ाई मुसीबत, शहर से गांव तक हाहाकार

ट्रिपिंग, कम वोल्टेज और घंटों की कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौली ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। शहर में हर रोज चार से छह घंटे बिजली की कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब हैं। रात के समय लंबे अंतराल तक बिजली गुल रहने से लोग खासे परेशान हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह गर्मी और भी मुश्किल बन गई है। शहर के अधिकांश इलाकों में दिनभर कई बार बिजली ट्रिप कर रही है। रविवार को कोटपूतली जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में आधा दर्जन बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, बड़ाबास जीएसएस के तहत आने वाले नागाजी की गौर फीडर क्षेत्र में छह घंटे तक बिजली नहीं रही। जब लोगों ने शिकायत की तो सामने आया कि सीवर निर्माण कार्य के दौरान बिजली केबल कट गई थी। ऐसे में हर दूसरे दिन कभी फॉल्ट तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट दी जाती है। बिजली कटौती का असर विद्यार्थियों पर भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, ऐसे में लगातार बिजली गुल रहने से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण लोग परेशान हैं।

गांवों के हालात भी बदतर

ग्रामीण इलाकों में हालात और चिंताजनक हैं। वहां भी रात के समय कई-कई घंटे तक बिजली नहीं आती, जिससे छोटे बच्चों और महिलाओं को भारी असुविधा होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में जब राहत की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, तभी बिजली का संकट गहराता जा रहा है। लोगों ने विद्युत निगम से मांग की है कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, अघोषित कटौती पर रोक लगाई जाए और वोल्टेज की समस्या से स्थायी राहत दी जाए। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो जनआक्रोश बढ़ सकता है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *