कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड पर नारायण गार्डन के समीप क्षतिग्रस्त सडक़ आमजन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। गड्ढों से भरी इस सडक़ पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बीते तीन दिनों से अपने खर्चे पर खुद ही सडक़ के गड्ढे भरने का बीड़ा उठाया है। सामाजिक कार्यकर्ता रतन लाल शर्मा ने बताया कि सडक़ पर बने एक-एक फीट गहरे गड्ढों के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डाबला रोड की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन भी किए जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी केवल झूठे आश्वासन देकर मामले को टालते रहे हैं। इस सामाजिक पहल में संदीप, कैलाश सैनी, सुरेश सैनी, संजीव शर्मा, प्रदीप स्वामी, रोशन सैनी सहित अन्य लोग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
2025-04-06