KOTPUTLI-BEHROR: विद्यार्थियों को दी बचत योजनाओं की जानकारी

KOTPUTLI-BEHROR: विद्यार्थियों को दी बचत योजनाओं की जानकारी

राजपूताना कॉलेज में डाक जीवन बीमा पर संगोष्ठी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विशेष शिविर के दूसरे दिन डाक जीवन बीमा पर एक जागरुकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों को डाकघर की बचत योजनाओं और बीमा सेवाओं के बारे में जागरुक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रिंसिपल डा.एचएन धोलीवाल ने विद्यार्थियों से डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जुडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में ही यदि बचत और बीमा का महत्व समझ लिया जाए तो भविष्य में आर्थिक स्थिरता पाना आसान हो जाता है। मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर एसएन बुनकर ने विद्यार्थियों को डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी योजनाएं सरकारी सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न प्रदान करती हैं। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण डाक सेवक शेरसिंह सैनी और पोस्टमैन विक्की कुमार ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम प्रीमियम पर ये योजनाएँ जीवन भर सुरक्षा देती हैं और युवाओं को अभी से इन योजनाओं से जुडऩा चाहिए। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान उप प्राचार्य उमरावलाल, कार्यक्रम अधिकारी एसके शर्मा, नीरु सैनी, सहायक प्रोफेसर संतोष सैनी, राधेश्याम मोरवाल भारत सैनी, अशोक कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *