विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में हुए कार्यक्रम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। हंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति अलवर की मुख्य वक्ता पुष्पा यादव रानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र पर वक्तव्य दिया। पुष्पा ने उनकी राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका का चित्रण करते हुए उनके व्यक्तित्व में समाहित वीरांगना स्वरुप में किए गए सभी कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। संस्था के निदेशक उमेश बंसल ने भी रानी लक्ष्मी बाई के निडर एवं साहसी चरित्र के बारे में जानकारी दी। बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा.मुकेश कुमार यादव आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता रामबीर यादव, राजबीर यादव, सुधा शर्मा, ममता यादव, डा.प्रिया गुर्जर, सुनिल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इधर, राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में भी रानी लक्ष्मी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राधा पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राधा पटेल ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई जीवन एवं चरित्र त्याग, बलिदान व संघर्ष का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने व जीवन के हर मोड़ पर हौसला न हारने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। पटेल ने कहा कि शिक्षित व आत्मनिर्भर नारी ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकती है। इस दौरान छात्रा एरिन कुरैशी, डा.भावना चौधरी, प्रो.विमल कुमार यादव ने भी विचार रखे।
दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई खड़ब-नारेहड़ा व विवेकानंद उमावि नारेहड़ा की ओर से स्कूल परिसर में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के निदेशक रतनलाल सैनी व विद्यार्थी परिषद् के पूर्व जिला संगठन मंत्री गोपी सिंह ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि रानी लक्ष्मी बाई एक महान वीरांगना थी। एक महान स्वतंत्रता सेनानी थी। जिन्होंने अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए अपनी जान की आहुति दे दी। झांसी की रानी ने आखिरी दम तक अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी थी। कार्यक्रम में अमन ज्योतिषी, अजय राठौड़, प्रिंसिपल सुमन मीणा, श्रीराम सैनी, हरवीर सिंह, रविन्द्र मीणा, अशोक यादव, विजय कुमार शर्मा, अनिल कुमार स्वामी, नवल किशोर शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :