KOTPUTLI-BEHROR: पेजुका स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित

KOTPUTLI-BEHROR: पेजुका स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित

सीबीईओ भागीरथ मीणा ने किया आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पेजुका ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मीणा द्वारा एक लाख रुपए की लागत से मां सरस्वती का मंदिर बनवाकर उसमें मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कराई गई। शुक्रवार को हुए आयोजन से पहले मंत्रोच्चार के बीच हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि करण पटेल, विशिष्ट अतिथि विराटनगर विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़ तथा ब्लॉक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर ने फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया। डा.गुर्जर ने बसई ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान योगेश सुरेलिया, मनोज चौधरी, अमरसिंह मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *