सीएचओ को मिला विशेष प्रशिक्षण
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन धारा संस्थान एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें जिले के सभी खंडों के सीएचओ ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर उन्हें परामर्श व उपचार के माध्यम से नशामुक्त करना है। प्रशिक्षण में अतिरिक्त राज्य कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर परामर्श प्रक्रिया, जिला अस्पताल में संचालित तंबाकू मुक्ति केंद्र एवं राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर व रेफरल प्रणाली की जानकारी दी। कार्यशाला में सायकोलॉजिस्ट डा.संगीता जोधा ने क्विट प्लान और एनआरटी दवाओं की उपयोगिता समझाई। एमआईएस अधिकारी सिमरन ने तंबाकू के व्यवहारिक प्रभावों पर बात की। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक रविकांत जांगिड़ ने जिले में चल रहे टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की उपलब्धियों को साझा किया। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को तंबाकू उपभोगियों से संवाद स्थापित कर वैज्ञानिक पद्धति से उपचार के लिए प्रेरित करने पर विशेष बल दिया गया।