एनीमिया मुक्त राजस्थान पर गहन चर्चा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत जिला स्तरीय एनीमिया मुक्त राजस्थान की अंतर विभागीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएमएचओ डा.जयभगवान यादव ने की। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक पकंज जंगम एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। डा.जयभगवान यादव ने कहा कि एनीमिया मुक्त अभियान राजस्थान सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में कोई भी बच्चा, किशोर-किशोरी तथा गर्भवती महिला खून की कमी की बीमारी से ग्रस्त ना हो। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने कहा कि जिले को एनीमिया मुक्त करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी भी विस्तार से दी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सतपाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।