श्री श्याम परिवार के मुखिया राजेश सवाईका की पहल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम परिवार हो या फिर श्रीराम सत्संग मंडल। दोनों ही संगठन पिछले लंबे समय से कोटपूतली शहर में सनातन धर्म के प्रति आमजन में चेतना पैदा करने का काम रहे हैं। श्री श्याम परिवार के मुखिया राजेश सवाईका की पहल पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना अलसुबह से ही धार्मिक माहौल बन जाता है। शहर के श्रीराम भवन से निकलने वाली प्रभात फेरी ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में श्याम परिवार के तीनों प्रभातफेरी के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। राजेश सवाईका ने बताया कि पिछले 20 माह से संतोषी माता मंदिर से रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी के विस्तार का निर्णय लिया और इसके परिणामस्वरुप, 25 सितंबर 2024 से राम भवन से दूसरी प्रभात फेरी की शुरुआत की गई, जबकि तीसरी प्रभात फेरी शहर के मानसी विहार इलाके में निकाली जा रही है। राम भवन से निकलने वाली प्रभात फेरी ने 2 जनवरी को 100 दिन पूरे किए। इस दौरान तीनों प्रभात फेरी के सदस्य रामभवन में एकत्र हुए और सामूहिक रुप से प्रभात फेरी निकालकर राम-कृष्ण के नाम का उच्चारण किया। कडक़ड़ाती ठंड में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रभात फेरी में माता-बहनों द्वारा लाए गए 26 लड्डू गोपालों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और झांकी की आरती उतारी। प्रभात फेरी में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या रही। महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार पुरुष वर्ग सनातन की अलख जगा रहे हैं, उसी प्रकार महिलाएं भी आगे बढक़र अपना योगदान क्यों नहीं दे सकतीं?। राजेश सवाईका ने श्रद्धालुओं का आभार जताते हुए कहा कि हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। आयोजन में शंकर बंसल, सुमन सैनी, मुकेश शर्मा, सरपंच विक्रम रावत, दीपक बंसल, चंद्रप्रकाश बीदानी, महेश यादव, मनीष यादव, नरेश कुमावत व राजेश गुप्ता सहित कुल 305 श्रद्धालु शामिल रहे।