KOTPUTLI-BEHROR: सुशासन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्य सचिव

KOTPUTLI-BEHROR: सुशासन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गुड गवर्नेंस के संकल्प के साथ आमजन को त्वरित राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य सचिव ने जिले की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ नया जिला होते हुए भी प्रशासन ने सीमित संसाधनों में उल्लेखनीय कार्य किया है। बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन, एडीएम ओमप्रकाश सहारण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। पंत ने जन अभाव अभियोग निराकरण हेतु संपर्क पोर्टल पर जिले के त्वरित निस्तारण की सराहना की और निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में जिले के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचारों से आमजन को राहत मिलती है। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को धरातल पर क्रियान्वित करने की दिशा में जिले की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा।

महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति व अवैध खनन पर निर्देश

बैठक में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी गहन चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक महिला संबंधित शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसे प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने अवैध खनन और मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विभागीय समन्वय से संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए और एनकोर्ड बैठकों को नियमित रुप से आयोजित करने पर बल दिया। कॉलेज और विद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।

सडक़ सुरक्षा, राजस्व व गर्मी से पूर्व तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान व समय पर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही एनजीओ और विद्यालयों के सहयोग से सडक़ सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढ़ाने पर बल दिया। गर्मी के मौसम को लेकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की और किसी भी अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने को कहा। मुख्य सचिव ने नामांतरण, भू-रुपांतरण, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण जैसे राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

औचक निरीक्षण से बनेगा भरोसेमंद प्रशासन

पंत ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करें ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बना रहे। मुख्य सचिव एवं संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्षा ऋतु में 10 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

कलेक्टर ने दी विकास कार्यों की जानकारी

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि चालू रास्तों के रिकॉर्ड अंकन की नवाचार प्रक्रिया से प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और गति आई है। पंत ने जलदाय विभाग के लंबित विद्युत कनेक्शन शीघ्र पूर्ण कराने, जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने, आई गॉट मिशन कर्मयोगी, में कार्मिकों का समय पर पंजीकरण एवं प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, मिड-डे मील की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारियों को स्वयं भोजन करने, सभी योजनाओं की ग्राउंड-लेवल मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए और कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता ही सुशासन की पहचान है।

Share :

92 Comments

  1. : – Clear Meds Hub

  2. Buy sildenafil online usa sildenafil buy sildenafil no prescription

  3. order steroid medication safely online: buy prednisolone – Prednisolone tablets UK online

  4. miglior prezzo Cialis originale: cialis – miglior prezzo Cialis originale

  5. Cialis genérico económico: comprar cialis – farmacia online fiable en España

  6. pillole per disfunzione erettile MediUomo miglior sito per acquistare Sildenafil online

  7. Trong bài viết này, chúng ta sẽ khám phá chi tiết, từ các sản phẩm cá cược, chương trình khuyến mãi, đến lý do tại sao trở thành lựa chọn hàng đầu của người chơi tại Việt Nam. Chúng ta cũng sẽ tìm hiểu cách tham gia, mẹo chơi hiệu quả và các tính năng nổi bật khiến xn88 có uy tín không nổi bật trên thị trường cá cược trực tuyến.

  8. Chỉ trong 5 năm ngắn ngủi, slot365 là gì đã ghi nhận hơn 5,2 triệu người dùng đăng ký trên toàn hệ thống, với mức tăng trưởng trung bình 48% mỗi quý – một con số ấn tượng mà không phải tân binh nào cũng làm được.

  9. 188v app Đối với người chơi mới, nơi đây mang đến chương trình khuyến mãi nạp tiền lần đầu cực kỳ hấp dẫn. Khi làm thao tác này thì hội viên sẽ nhận được một khoản thưởng tương ứng với tỷ lệ phần trăm trên số tiền nạp, thường từ 50% đến 100%.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *