KOTPUTLI-BEHROR: सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षित होना जरुरी: पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षित होना जरुरी: पटेल

खेडक़ी मुक्कड़ के सरकारी स्कूल का वार्षिकोत्सव

कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के खेडक़ी मुक्कड़ ग्राम स्थित शहीद देशराज सराधना राजकीय उमावि का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल थे। पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वांगीण विकास का एक मात्र माध्यम शिक्षा है। इसके बिना कोई भी परिवार या फिर समाज उन्नति नहीं कर सकता। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डीईओ रामसिंह यादव, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा, एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा ने भी विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पंचायत समिति सदस्य प्रभु रावत ने वर्ष 2023 में कक्षा 10 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को चांदी का मैडल भेंटकर सम्मानित किया। अध्यापक रामसिंह मुक्कड़ ने वर्ष 2024 में माध्यमिक एवं उमा परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को चांदी का मैडल देने तथा उमराव प्रसाद आर्य ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को नकद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। संचालन वरिष्ठ अध्यापक पवन कुमार यादव ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *