KOTPUTLI-BEHROR: लेक हाउस के दुर्गा मंदिर में गूंजे माता के जयकारे

KOTPUTLI-BEHROR: लेक हाउस के दुर्गा मंदिर में गूंजे माता के जयकारे

जागरण में उमड़ा आस्था का सैलाब

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर शुक्रवार को लेक हाउस के पास दुर्गा माता मंदिर में आस्था की अद्भुत छटा देखने को मिली। इस दौरान भजनों से गूंजते जागरण में श्रद्धा और भक्ति का जनसागर उमड़ पड़ा। भव्य जागरण का आयोजन प्रमोद अग्रवाल, पूर्व सीबीईओ सुभाष शर्मा और रणधीर राठौड़ के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माता की जोत प्रज्जवलन और पूजा-अर्चना से हुई। मंदिर पुजारी योगेश पंडित के सान्निध्य में पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट की ओर से प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने और नृत्य कर माता रानी की दरबार में हाजिरी लगाने को मजबूर कर दिया। कलाकार रमेश जिंदल, महेश बंसल, जगदीश प्रसाद, बब्बल शर्मा, जितेन्द्र जोशी, विश्वनाथ सोनी, सियाराम शर्मा व बाबूलाल सैनी सहित कई गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। विशेष आकर्षण रही दुर्गा माता और अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकियां, जिनकी भव्यता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महंत पंडित योगेश शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामनवमी को कन्या पूजन, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, डा.महेंद्र पलसानिया, ओमप्रकाश बंसल, दिनेश मित्तल, आशीष शर्मा, मनीष यादव, घनश्याम आथोनिया, अमित यादव, गिरिराज नायक, प्रदीप अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *