कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
लोकसभा सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा के कोटपूतली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस नेता सावंत गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोलाहेड़ा स्टैंड पर हुड्डा का फूल-मालाओं और जयघोष के साथ अभिनंदन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी मजबूत बनेगी। इस मौके पर कैलाश चौधरी, कैलाश मास्टर, रमेश जाट, सुभाष जाट, दाताराम चौधरी, मनोज जाट, विक्की माली, महेश रावत, संजय सैनी, यादराम आर्य, मालाराम और भोला सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2025-03-02