कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे में एक कैंटर चालक की जान चली गई। सरुण्ड थाना क्षेत्र में होटल हाईवे प्रिंस के सामने सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से कैंटर जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक हरिसिंह पुत्र रंगलाल निवासी पृथ्वीपुरा, तूंगा उसमें फंस गया। सूचना पर सरुण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया। केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए क्रेन और ग्रामीणों की मदद ली गई। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
2025-04-29