KOTPUTLI-BEHROR : कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी मंत्री ने ग्राम अमाई के फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण

KOTPUTLI-BEHROR : कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी मंत्री ने ग्राम अमाई के फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें- कोटपूतली-बहरोड़ प्रभारी मंत्री

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण  राज्य मंत्री विजय सिंह ने उपखण्ड कोटपूतली के अमाई में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सिंह ने शिविर निरीक्षण के दौरान सभी डेस्क पर जाकर किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिविर प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले पात्र किसानों को कृषि एवं पशुपालन विभाग से जुड़ी समस्त योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने शिविर में किसानों के लिए बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविर में जिले द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभागों की प्रशंसा करते हुए अधिकाधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करने को कहा। उन्होंने शिविर में मौजूद किसानों से संवाद कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए। सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें ताकि इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपने परिचित किसानों को शिविर के बारे में जानकारी देने को कहा एवं बताया कि किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है जिसके माध्यम से कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।

इस दौरान उन्होंने शिविरों में अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने राजस्व ग्रामों के लक्ष्यानुरूप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त किसानों का पंजीकरण करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल, प्रभारी सचिव उर्मिला राजौरिया, जिला कलेक्टर  कल्पना अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *