KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ को मिली ऊर्जा क्रांति की सौगात

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ को मिली ऊर्जा क्रांति की सौगात

सांसद राव राजेंद्र सिंह व विधायक पटेल ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के रामगढ़ गांव में रविवार को गुलाब सोलर पावर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन किया गया। विधायक हंसराज पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने फीता काटकर इस परियोजना की शुरुआत की। यह सोलर प्लांट 22 बीघा क्षेत्र में फैला है और करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस परियोजना के तहत सब ग्रिड स्टेशन हसनपुरा से जुड़े दर्जनों गांव और ढ़ाणियों को दिनभर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि सोलर प्लांट सौर ऊर्जा व पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान साबित होंगे। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा और बिजली आपूर्ति को सुचारु करेगा।। विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत स्थापित 3.09 एमडब्ल्यू के इस सोलर प्लांट से बिजली पर निर्भरता कम होगी और उत्पादित बिजली को ग्रिड में बेचा जा सकेगा। यह प्लांट प्रतिदिन 2000 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे न केवल स्थानीय उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग प्रणाली के तहत ग्रिड को भी बेची जा सकेगी। कार्यक्रम में सोलर प्लांट के डायरेक्टर अशोक यादव के स्व.पिता गुलाब चंद यादव और माता कमला देवी की मूर्तियों का अनावरण भी किया गया। समारोह में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव, भाजपा नेता विक्रम सिंह तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, विद्युत निगम के तकनीकी निदेशक संजय नेहरा सहित अनेक लोगों ने भी अपने विचार रखे। आयोजकों ने अतिथियों का माला-साफाओं से स्वागत किया। इस दौरान उप प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र रहीसा, मंगल यादव, ख्यालीराम, भाजपा नेता उदय सिंह तंवर, सुरेंद्र पीटीआई, नगर अध्यक्ष अरुण सैनी, रमेश रावत, देवीसिंह शेखावत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट सुभाष यादव ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *