KOTPUTLI-BEHROR: कृषि डिजिटलाइजेशन में कोटपूतली-बहरोड़ अव्वल

किसान पंजीयन में मारी बाजी

राजस्थान में नंबर वन बना कोटपूतली.बहरोड़, 1.13 लाख किसानों का हुआ डिजिटल पंजीकरण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के डिजिटल पंजीयन अभियान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। हाल ही में जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 1 लाख 13 हजार 112 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिससे 75.54 फीसदी की उपलब्धि दर के साथ यह राज्य में शीर्ष पर रहा। राजस्थान में कृषि डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में कोटपूतली-बहरोड़ की यह उपलब्धि एतिहासिक मानी जा रही है।

क्या है एग्रीस्टेक योजना

राज्य सरकार की एग्रीस्टेक योजना का उद्देश्य किसानों को डिजिटल रुप से पंजीकृत कर सरकारी योजनाओं, अनुदानों, बीमा और अन्य लाभों से जोडऩा है। इस योजना के तहत किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हें त्वरित और पारदर्शी लाभ सुनिश्चित हो सके।

कैसे बना कोटपूतली-बहरोड़ नंबर वन

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि किसान पंजीयन शिविरों में जिले के किसानों ने सबसे अधिक भागीदारी दिखाई, जिसके कारण यह प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा। शिविरों में 1.49 लाख पात्र किसानों में से 1.13 लाख किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका है। 12 मार्च को रिकॉर्ड 4012 किसानों का पंजीकरण हुआ। बाड़मेर में 74.84 फीसदी तथा झालावाड़ 74.29 फीसदी पंजीयन रहा।

संयुक्त प्रयासों से मिली सफलता

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस उपलब्धि में स्थानीय प्रशासन, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग और किसान संगठनों की अहम भूमिका रही। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर पात्र किसान का पंजीयन हो और योजना का लाभ सही समय पर मिले। शिविरों में कृषि और पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। डिजिटल और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक पंचायत स्तर पर शिविर जारी रहेंगे।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *