KOTPUTLI-BEHROR: सजीव झांकियों और भक्ति उत्साह से सराबोर हुआ कोटपूतली

KOTPUTLI-BEHROR: सजीव झांकियों और भक्ति उत्साह से सराबोर हुआ कोटपूतली

भगवान परशुराम जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर कोटपूतली में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। परशुराम मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार सुबह मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। बैण्डबाजे और डीजे के साथ निकली शोभा यात्रा के आगे दो घुड़सवार चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान परशुराम, राधे-कृष्ण और शंकर-पार्वती की सजीव झांकियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा और श्रद्धा भाव से निहाल कर दिया। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा और जलपान व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ नेता पं.किशोरीलाल शर्मा, श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश सवाईका, भाजपा युवा नेता रजत जिंदल, नीले के सारथी ग्रुप के मनोज भारद्वाज, पराग गुप्ता, योगेश बंसल समेत अनेक लोगों द्वारा जगह-जगह यात्रियों का स्वागत-सम्मान कर उन्हें जलपान कराया गया। शोभायात्रा के उपरांत परशुराम मंदिर परिसर में आमसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, नगर अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा, जनार्दन पटवारी, रामौतार गौड़ सहित अनेक वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना समाजोत्थान की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए समाजोत्थान की दिशा में सामूहिक प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में अतिथियों एवं मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। एडवोकेट पीके जोशी ने आभार प्रकट किया। इस दौरान दीनदयाल गौड, तहसील महामंत्री विरेन्द्र शर्मा नवल, सुभाषचंद शर्मा, पार्षद मनोज गौड, ओमप्रकाश सारस्वत, जुगल शर्मा, सुनील शर्मा सराय, नगर महामंत्री रविराय शर्मा, मिथलेश मास्टर, शशिकान्त शर्मा, जगदीश शर्मा, नन्दलाल जोशी, बद्रीप्रसाद शर्मा, सुन्दरलाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, एडवोकेट राजेश शर्मा व हेमंत शर्मा, नागरपाल कौशिक, नागेन्द्र वैद्य, शिवप्रकाश शर्मा, घनश्याम बब्बल, महेन्द्र शर्मा, शंकरलाल शर्मा, आशू शर्मा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में हरिशंकर शर्मा द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *