KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पहले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल करेंगी ध्वजारोहण

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पहले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल करेंगी ध्वजारोहण

एडीएम व एएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले का पहला गणतंत्र दिवस समारोह पहली बार कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में आयोजित होगा। कॉलेज के खेल मैदान में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। समारोह आयोजन के तैयारियों का अंतिम रिहर्सल गुरुवार को हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह ने तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिम्मेदारों को जरुरी निर्देश दिए। एडीएम समारोह आयोजन के अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेते हुए रिहर्सल करवाया। परेड कमांडर पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार कुमार मीणा और सेकेंड कमांडर पवन कुमार की अगुवाई में आरएसी की 7वीं बटालियन और हंस कॉलेज, राजकीय एलबीएस कॉलेज का एनसीसी ग्रुप, शिव सरस्वती स्कूल का एनसीसी नेवल ग्रुप व एनसीसी ग्रुप, महिला आरक्षी दल, पुलिस बैंड दल, सरदार विद्यालय का एनसीसी ग्रुप, स्काउट दल व गाइड दल की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट का अंतिम अभ्यास किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी किया गया। अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन कर इसे और बेहतर ढंग से तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *