KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली को मिलेगा पक्षियों के लिए अनोखा आश्रय

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली को मिलेगा पक्षियों के लिए अनोखा आश्रय

बनेगा 70 फीट ऊंचा सात मंजिला पक्षीघर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की श्री जयसिंह गौशाला जल्द ही एक अनूठी पहचान हासिल करने जा रही है। यहां 70 फीट ऊंचा और सात मंजिला पक्षीघर बनाया जाएगा, जो क्षेत्र का पहला ऐसा विशाल संरचना होगी, जो हज़ारों पक्षियों को गर्मी-सर्दी में सुरक्षित आश्रय प्रदान करेगी। इस प्रेरणादायक पहल की नींव शनिवार को विधिवत मुहूर्त के साथ रखी गई। भामाशाह देवदत्त जांगिड़ द्वारा अपने निजी खर्च से लगभग 6 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा यह पक्षीघर न केवल जीवदया और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक होगा, बल्कि कोटपूतली में संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में भी एक उल्लेखनीय कदम साबित होगा। कार्यक्रम में नन्दलाल जोशी, सुरेन्द्र बालासिया, रिसाल सिंह शेखावत, मुकेश आंतेला वाला, गजेन्द्र बालासिया, हरद्वारी जांगिड़, मनोज दीवान, यशवंत मिश्रा, सोमदत्त मोरिजावाला, कुंदन लाल, सुनील जांगिड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौशाला समिति ने इस पुनीत कार्य के लिए देवदत्त जांगिड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पक्षीघर न केवल पक्षियों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि युवाओं को प्रकृति और जीवों के प्रति संवेदनशीलता की प्रेरणा भी देगा। मनोज दीवान ने बताया कि इस पक्षीघर का निर्माण कोटपूतली को पर्यावरण और जीव संरक्षण के क्षेत्र में एक नई पहचान देगा।

Share :