KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के बसपा प्रत्याशी ने बोली बड़ी बात……, कहा-पीछे हटने का सवाल ही नहीं, मैं जरुर लडूंगा चुनाव

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के बसपा प्रत्याशी ने बोली बड़ी बात……, कहा-पीछे हटने का सवाल ही नहीं, मैं जरुर लडूंगा चुनाव

बोले- मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मुझे बैठ जाने को कहा

कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों को भी किया संबोधित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव मैदान में कूद बसपा प्रत्याशी ने चुनाव में पीछे हट जाने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कहा है कि उन्हें राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट दिया है और पार्टी तथा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर मैं पानी नहीं फेर सकता। प्रकाश सैनी ने बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर प्रेस क्रांफ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं चुनाव में बैठ जाऊंगा। हाथी न कभी बैठा है और न ही मैं बैठूंगा। मुझे कोई नहीं बैठा सकता। क्षेत्र की जनता व पार्टी मेरे साथ। पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा और यहां से बसपा भारी मतों से विजयी होगी। सैनी ने क्षेत्रीय विधायक पर भी कई तरह के आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने मुझे बैठाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन मैंने उन्हें हर बात का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को भी उठाया और कहा कि वे भय-भ्रष्टाचार मिटाने तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के मुद्दे को लेकर चल लड़ रहे हैं। इस दौरान पूर्व चेयरमैन शंकरलाल सैनी ने भी प्रत्याशी का समर्थन किया। बसपा के जिला प्रभारी दीपचंद आर्य ने आगन्तुकों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष बलवंत रैवाला ने आभार प्रकट किया। संचालन एडवोकेट शिंभूदयाल सैनी ने किया। प्रकाशचंद सैनी सहित एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी, रामकरण सूद, बनवारीलाल धोबी, यादराम सिहोडिय़ा, ओमप्रकाश सैनी, रामसिंह सैनी, पार्षद आनंद सैनी, कृष्ण छावड़ी, विजय सैनी, एडवोकेट होशियार सिंह आर्य, नीरज नैनावत, नीशू सैनी, विक्की सैनी, विजय विजवाडिय़ा सहित अनेक लोगों ने स्वागत-सम्मान किया। इसके बाद सैनी ने समर्थकों के साथ भगवान परशुराम, महात्मा ज्योतिबा फूले, डा.भीमराव अंबेडकर, स्व.मुक्तिलाल मोदी व अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *