KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के वकील भी आंदोलन पर उतरे

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के वकील भी आंदोलन पर उतरे

जिला न्यायालय खुलवाने की मांग

सात दिनों के लिए न्यायिक कार्य से हुए दूर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ को जिला घोषित किए जाने के बाद अब जिला न्यायालयों के लिए कोटपूतली और बहरोड़ के वकीलों के बीच खींचतान शुरु हो गई है। दोनों क्षेत्रों के वकील अपने-अपने क्षेत्र में जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं। बहरोड़ के बाद अब मंगलवार को कोटपूतली के वकीलों ने भी आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में वकीलों ने न केवल नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, बल्कि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम एडीजे को ज्ञापन भी सौंपा। वकीलों ने जिला एवं इसके समकक्ष न्यायालयों की मांग को जल्द पूरा किए जाने की मांग करते हुए सांकेतिक रुप से आगामी सात दिनों के लिए खुद को न्यायिक कार्यों से भी दूर कर लिया है। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर ने कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ को जिला बने एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। कोटपूतली मुख्यालय पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन, जिला मुद्रांक एवं सभी जिला स्तरीय कार्यालय खोले जा चुके हैं, जबकि जिला एवं सत्र न्यायालय तथा उनके समकक्ष अन्य न्यायालय नहीं खोले गए हैं। जिससे न्यायिक क्षेत्र से जुड़े समस्त अधिवक्ताओं, पक्षकारों और आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं। जिला स्तरीय सभी कार्यालयों के लिए कोटपूतली मुख्यालय क्षेत्र कोटपूतली मुख्यालय के पनियाला क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा करीब 200 बीघा भूमि आवंटित की जा चुकी है और यह भूमि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मध्य में मौजूद है। यहां जिला न्यायालय खुल जाने से पूरे जिले के वाशिंदों को भारी राहत होगी। वकीलों ने जल्द ही कोटपूतली में आवंटित भूमि पर जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है। इसे लेकर सांकेतिक रुप से आगामी सात दिनों के लिए वकीलों ने न्यायिक कार्यों से खुद को दूर कर लिया है। इस दौरान अध्यक्ष उदय सिंह से लेकर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, एडवोकेट पीके जोशी, योगेश सैनी, नरेश यादव, समरसिंह यादव, रामावतार नाहर, समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *