कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया तथा विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियां आयोजित की गई। शिविर में बोधी सत्र के दौरान मुख्य वक्ता कॉलेज के प्राचार्यने छात्राओं को जीवन में सामाजिक संबंधों और समस्याओं के समाधान में संवाद की कुशलता स्थापित करने का संदेश दिया। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मुख्य कारण संवादहीनता बताया। कार्यक्रम अधिकारी प्रिया खंगरावत ने स्वागत किया। छात्राओं ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक डा.जेआर गुर्जर ने विभिन्न गतिविधियों की रुपरेखा प्रस्तुत की। अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पोसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
2024-12-26