82 लाख रुपए की योजना का लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत कृषि विभाग ने जिले के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत उन्हें कृषि यंत्र और उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों की कार्यकुशलता को बढ़ाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। इस पहल के तहत जिले में 1652 भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 82 लाख 60 हजार रुपए के कृषि यंत्र व उपकरण दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन कृषि श्रमिकों को मिलेगा, जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है और उनका मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता जन आधार से जुड़ा होना जरुरी है। योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में एक चयन कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें कृषि पर्यवेक्षक, वीडीओ और पटवारी सदस्य होंगे। यह कमेटी श्रमिकों का चयन करेगी और प्राथमिकता महिला श्रमिकों, एससी, एसटी और बीपीएल श्रमिकों को दी जाएगी। कृषि यंत्रों का चयन करने के लिए इच्छुक श्रमिकों को राज किसान साथी एप पर जन आधार नंबर से आवेदन करना होगा। इसके बाद चुने गए लाभार्थियों को 45 दिन के भीतर स्वीकृत फर्मों से यंत्र खरीदने होंगे। स्वीकृति के बाद कृृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन के बाद श्रमिक के खाते में 5 हजार रुपए का अनुदान ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
इन उपकरणों की हो सकेगी खरीद
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि योजना के तहत वी शेप हेवी रेक, ट्यूबलर मेज शेलर, हैंड हो मय हैंडल, मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर, ग्रास विड स्लेसर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड और अन्य कृषि यंत्र की खरीद की जा सकेगी। जैन के अनुसार, योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों की कुल कीमत 82 लाख 60 हजार रुपए तक पहुंचेगी, जिससे किसानों को उनके कृषि कार्य में सहायता मिलेगी।
Share :