ठंड से ठिठुरनए अलाव का सहारा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर कड़ाके की ठंड के साथ गुजरा। दिसंबर का पूरा महीना बीतने के बाद ठंड नहीं लगी, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन शीतलहर चलने के कारण ठंड काफी तेज रही। आलम यह था कि दिन में भी लोग अलाव सेंक रहे थे। वहीं, मवेशियों की भी हालत खराब है। तेजी से बढ़ती ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। आम आदमी से लेकर पशु-पक्षी सभी ठंड में ठिठुर रहे। लोग गर्म कपड़े पहनकर जहां अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं पक्षी अपने घोंसले में दुबक रहे हैं। आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। सर्द हवाओं से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। लोगों का स्वास्थ्य भी तेजी से खराब होगा। पिछले चार दिनों से ठंडी हवा चलने पर सर्दी तेजी से बढ़ रही है। दिन और रात के तापमान में आधे से ज्यादा का अंतर आ चुका है। दूसरी ओर गेहूं और चना की फसल क़ो यह ठंडा मौसम काफी फायदेमंद है, लेकिन यदि कोहरा लगातार बढ़ता गया तो चने में आने वाले फूल क़ो नुकसान हो सकता है। दूसरी तरफ मजदूरों के लिए यह मौसम नुकसानदायक है, क्योंकि तेज ठंड के कारण मजदूर अपने रोजगार पर नहीं जा पा रहे। तेज ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। इधर, बाजारों में भी तेज ठंड का असर देखने मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा तेज ठंड के कारण बाजार में ग्राहक बहुत कम पहुंचे।