कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के मुख्य चौराहे पर आपसी झगड़े में बीच-बचाव करने गए एक वकील पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीडि़त नवीन गुर्जर निवासी कालूहेड़ा के मुताबिक, वह रात करीब 9 बजे अपने कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने बाहर रेहड़ी लगाने वालों के बीच झगड़ा होते देख वहां जाकर मानवता के नाते शांत कराया, लेकिन कुछ मिनट बाद गोविंद नामक युवक अपने 5-6 साथियों के साथ लौटा और गाली-गलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया। गोविंद ने लोहे की सरिये से उसके सिर और पीठ पर वार किए और हमलावर उनका मोबाइल फोन तोड़ते हुए सोने की चेन और जेब नकदी भी छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Share :