कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली द्वारा जिला न्यायालय की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन व कार्य बहिष्कार शुक्रवार को 52वें दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। शुक्रवार को एडवोकेट योगेश सैनी, राजाराम रावत, अमीलाल यादव, डिप्टी चौधरी और कमल शर्मा अनशन पर बैठे। धरना स्थल पर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार के प्रति रोष जताया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को न्यायालय परिसर से बालकनाथ धाम बावड़ी पावटा तक दांडी न्याय यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बानसूर, विराटनगर, नारायणपुर और पावटा के अभिभाषक संघ भी भाग लेंगे। यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को न्यायालय स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अधिवक्ताओं ने इस ऐतिहासिक यात्रा को शांतिपूर्ण और प्रभावी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
2025-04-04