कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली की ओर से डीजे कोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर आंदोलन का 50वां दिन भी संघर्षपूर्ण रहा। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में क्रमिक अनशन और धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को एडवोकेट सागरमल शर्मा, देवेन्द्र सैनी, सुरेश मीणा, राजेंद्र चौधरी व विवेक त्यागी ने क्रमिक अनशन किया। तंवर ने स्पष्ट किया कि जब तक कोटपूतली को जिला न्यायालय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कोटपूतली में आरएए कोर्ट कैंप को नियमित किए जाने की मांग भी उठाई, जिसके लिए राजस्व मंत्री से आग्रह किया गया है। धरना स्थल पर उपाध्यक्ष रंजीत वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भोजराज यादव, मनोज चौधरी, किशन यादव, अशोक सैनी, योगेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, पीके जोशी, सुबेसिंह मोरोडिय़ा, सतीश हाडिया, रुपेश सेहरा, मुकेश यादव, हितेश यादव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
2025-04-02