कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर जहां वकीलों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है तो वहीं रविवार को वकीलों ने जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर के नेतृत्व में अभिभाषक संघ पावटा तथा अभिभाषक संघ बानसूर ने सामूहिक रूप से ग्राम राजनौता में पहुंची प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने आने वाले बजट में कोटपूतली में जिला न्यायालय खुलवाने की मांग की। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बानसूर के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव, पावटा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, रिछपाल चौधरी, जयसिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, राजेन्द्र चौधरी, सुबेसिंह मोरोडिय़ा, मुकेश यादव, विकास मीणा, भूपेश वर्मा, सतवीर पायला, मनीष मुक्कड़ व ओमप्रकाश सैनी समेत अनेक वकील मौजूद रहे।