KOTPUTLI-BEHROR: वकीलों ने महापंचायत में दी सरकार को चेतावनी

KOTPUTLI-BEHROR: वकीलों ने महापंचायत में दी सरकार को चेतावनी

डीजे कोर्ट की मांग पर वकीलों का संघर्ष जारी, 43वें दिन भी क्रमिक अनशन और धरना-प्रदर्शन जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में ही डीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का आंदोलन 43वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में वकीलों ने महापंचायत आयोजित कर सरकार को कड़ा संदेश दिया। महापंचायत में अभिभाषक संघ पावटा, विराटनगर, नारायणपुर और बानसूर के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल हुए। जिसमें वकीलों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट स्थापित नहीं होता, तब तक जिलेभर में न्यायिक कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेगा। महापंचायत में विराटनगर के अध्यक्ष गोपाल टांक, नारायणपुर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, बानसूर प्रतिनिधि सुभाष जोशी, पावटा अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी और कोटपूतली अध्यक्ष उदयसिंह तंवर सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वकीलों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द डीजे कोर्ट की मांग को मंजूरी नहीं दी गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

बहरोड़ की मांग को बताया राजनीति से प्रेरित

महापंचायत में वकीलों ने बहरोड़ अभिभाषक संघ द्वारा उठाई जा रही डीजे कोर्ट की मांग को अनुचित करार देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली जिला मुख्यालय है और अधिकांश तहसीलें कोटपूतली के पक्ष में आंदोलन कर रही हैं, ऐसे में कोर्ट यहीं स्थापित होना चाहिए। ज्ञात रहे कि लगातार 43 दिन से जारी इस आंदोलन के कारण जिलेभर के न्यायालयों में हजारों मुकदमे लंबित पड़े हैं, जिससे पक्षकारों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वकीलों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होतीए वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

निकाली विशाल रैली, सौंपा ज्ञापन

महापंचायत के बाद कोटपूतली बार संघ के बैनर तले सभी बार संघों के अधिवक्ताओं ने कोटपूतली के मुख्य बाजारों में नारेबाजी करते हुए विशाल रैली निकाली। इसके बाद एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यहां भी वकीलों ने दोहराया कि डीजे कोर्ट कोटपूतली में ही स्थापित होना चाहिए और जब तक सरकार इसका आदेश जारी नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *