कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की मेधावी छात्रा पूजा यादव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सत्र 2024-25 में एमएससी फाइनल परीक्षा में पूजा यादव ने महाविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2022 में पूजा ने बीएससी में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर शैक्षणिक क्षेत्र में अपना परचम लहराया था। प्राचार्य डा.आरके सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और पूजा जैसे विद्यार्थी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर डा.मधु नागर, डा.पीसी जाट, सुरेश कुमार यादव, देशराज यादव, डा.सत्यवीर सिंह एवं डा.विकास यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने पूजा को शुभकामनाएं दी।
2025-04-15