कृषि कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पाथरेड़ी ग्राम स्थित कृषि महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन 26 मार्च को हुआ। शिविर का आयोजन 20 से 26 मार्च तक किया गया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने स्वस्थ जीवन के महत्व पर जोर देते हुए संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि डा.सीके शर्मा ने कॉलेज में खेल सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के डीन डा.सुरेंद्र सिंह मनोहर ने की। उन्होंने प्रतिवेदन पेश करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, योग शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण, सडक़ सुरक्षा, वृक्षारोपण और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। जल दिवस पर पाथरेड़ी गांव में रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सहायक आचार्य डा.शिवांगी भट्ट ने भाषा ज्ञान पर व्याख्यान और कृषि बीमा की डिप्टी मैनेजर वेदिता तंवर ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। अंत में डा.डीके बैरवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।