कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजकीय पानादेवी कन्या महाविद्यालय कोटपूतली में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर में दूसरे दिन एनएसएस के गीत के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर ने बताया कि एनएसएस राष्ट्र निर्माण का एक बेहतरीन माध्यम है। जिससे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को अपने कर्तव्यों से अवगत करवाया और उनको एनएसएस की महत्ता बताई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही योगाचार्य लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। द्वितीय बौद्विक सत्र में डिजिटल शिक्षा के लिए युवा थीम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कनिष्ठ साईबर सैल थाना कोटपूतली से वीरेन्द्र कुमार नीमोरिया व उनके सहायक पंकज द्वारा छात्राओं को डिजिटल शिक्षा व साईबर फ्रोड के बारे में अहम जानकारी दी गई। उन्होंने साईबर हैल्पलाईन 1930, आधुनिक फ्रॉड कॉल जैसे विडिओ कॉल व व्हाटसअप लिंक, ऑनलाईन अरेस्ट, राजकोप सिटिजन एप और टोल फ्री नंबर 1090 की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पोसवाल ने किया। अंत में प्रिया खंगरावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
2024-12-22