प्री काउंसलिंग कैंप का आयोजन भी हुआ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर के निर्देशन में आगामी 8 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इसे लेकर गुरुवार को एडीजे राजेश कुमार एवं एडीजे सुरेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों और डिस्कॉम के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्री-लिटीगेशन के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में रैफर करवाने के निर्देश दिए गए। एडीजे राजेश कुमार ने लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया, ताकि अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। दूसरी ओर वित्तीय संस्थानों के धन वसूली एवं एनआईटी एक्ट के प्री-लिटीगेशन के मामलों के लिए एडीजे न्यायालय परिसर प्री काउंसलिंग कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल रहे।