कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एडीजे राजेश कुमार के निर्देश पर मोबाइल वैन के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों में विधिक जागरुकता पैदा की गई। वैन के माध्यम से पीएलवी सुरजन कुमार मीणा ने बाल विवाह निषेध अभियान से लेकर अन्य बुराईयों के प्रति जागरुक करते हुए विधिक साक्षरता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह नहीं करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने आगामी 22 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी।
2024-11-27