कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ अबकी बार प्लास्टिक मुक्त होगा। जो की पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेगा। श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश सवाईका ने बताया कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोगो के आने की सम्भावना है। कुंभ में आने वाले सभी धर्म प्रेमियों को थाली मे भोजन मिले और सामान रखने को एक थैला मिले ऐसा अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पुरे देश में चला रखा है। संघ के आह्वान पर कोटपूतली में भी महाकुंभ के दौरान गंगाजी के तट पर गंदगी ना फैले इस बात को लेकर श्रीश्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश सवाईका के आह्वान पर पर्यावरण गतिविधि के मनोज शर्मा के नेतृत्व में तीन दिन मे 511 लोगो ने 2821 सेट एक थाली एक थैला का समर्पण कर सहयोग किया। श्री श्याम परिवार के साथ-साथ श्रीराम सत्संग मण्डल, वानर सेवा समिति, नीले के सारथी गु्रप, लंगूर सेवा समिति, केशव गु्रप ने भी इस महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने में अपनी सहभागिता निभायी। श्री श्याम परिवार के कुलदीप जोशी, चंद्रप्रकाश बिदानी, लक्ष्मण मीणा, पुरण चंद कसाना, बिल्लू मोठुका, शेखर शर्मा, सचिन गोयल, रोहित गुप्ता, रवि सवाईका, कुलदीप खंडेलवाल, संजय कुमार, सुमन सैनी, श्याम सिंह तंवर, गौरीशंकर बंसल, उषा शर्मा, पूजा शर्मा आदि ने भी सहयोग इक_ा करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
2024-12-22