KOTPUTLI-BEHROR: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

KOTPUTLI-BEHROR: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

7 पिस्टल, 4 कट्टे और 20 कारतूस बरामद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला स्पेशल टीम और कोटपूतली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में विकास उर्फ विक्की गुर्जर, जो कि थाना पनियाला का हिस्ट्रीशीटर है और सुनिल उर्फ कालू यादव, जो पुलिस थाना बबाई जिला झुंझुनू में लूट के मामले में वांछित है। विक्की के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई।

गुप्त सूचना पर बिछाया जाल

एसपी ने बताया कि रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि विकास और एक अन्य व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ जयपुर की ओर से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दीवान होटल के पास निगरानी शुरु की। कुछ देर बाद दो संदिग्ध युवक सर्विस लेन पर पैदल चलते दिखे। इनमें से एक ने पिट्ठू बैग टांग रखा था। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पुलिस को संदेह था कि उनके पास अवैध हथियार हैं और वे पुलिस पर फायरिंग कर सकते हैं। फिर भी पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने विकास गुर्जर की पजामे की आंट से व सुनिल की पैंट से एक-एक देशी पिस्टल तथा विकास के बैग से 5 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन व 20 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किन लोगों तक इन्हें पहुंचाने की योजना थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आशंका है कि आरोपी इन अवैध हथियारों को आसपास के जिलों में ही बेचने की फिराक में थे।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

डीएसपी राजेन्द्र बुरडक ने बताया कि विकास निवासी गोनेड़ा पनियाला का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सुनिल कुमार निवासी अहीरों की ढ़ाणी पाटन, थाना बबाई जिला झुंझुनू में लूट के मामले में वांछित आरोपी है। इस विशेष कार्रवाई में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा समेत डीएसटी टीम प्रभारी अंकित सामरिया, एएसआई धवलाराम, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार व धर्मपाल, कांस्टेबल सतपाल, विक्रम, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज, जितेन्द्र कुमार व अनिल कुमार शामिल थे। पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल विक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आगे की कार्रवाई

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड, उनके संपर्कों और बैंक खातों की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके संपर्क किन अन्य राज्यों तक फैले हुए थे। इस कार्रवाई से कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया गया है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share :

9 Comments

  1. Hơn 1.000+ kèo cược thể thao tốt nhất thị trường sở hữu tỷ lệ thưởng cạnh tranh đang được 3 NPH Sportsbook cập nhật mỗi ngày tại slot365 apk. Bạn có thể thử sức với 40+ bộ môn khác nhau như: Bóng đá, bóng rổ, bóng chuyền, khúc côn cầu, Boxing, võ tổng hợp MMA,…

  2. asia slot365 login Đối với người chơi mới, nơi đây mang đến chương trình khuyến mãi nạp tiền lần đầu cực kỳ hấp dẫn. Khi làm thao tác này thì hội viên sẽ nhận được một khoản thưởng tương ứng với tỷ lệ phần trăm trên số tiền nạp, thường từ 50% đến 100%.

  3. tai xn88 Sau gần 5 năm hoạt động, thương hiệu không chỉ có được vị thế vững chắc trên thị trường mà còn khẳng định đẳng cấp của mình khi sở hữu đầy đủ giấy chứng nhận hợp pháp từ PAGCOR và CEZA. Do vậy, bạn hoàn toàn có thể yên tâm tham gia cá cược thỏa mãn đam mê của mình mà không cần lo ngại về những vấn đề pháp lý khác.

  4. game bài 66b Đối với người chơi mới, nơi đây mang đến chương trình khuyến mãi nạp tiền lần đầu cực kỳ hấp dẫn. Khi làm thao tác này thì hội viên sẽ nhận được một khoản thưởng tương ứng với tỷ lệ phần trăm trên số tiền nạp, thường từ 50% đến 100%.

  5. I keep listening to the news update speak about getting boundless online grant applications so I have been looking around for the top site to get one. Could you advise me please, where could i get some?

  6. Thanks for this howling post, I am glad I noticed this internet site on yahoo.

  7. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?

  8. You are my inhalation, I have few web logs and sometimes run out from brand :). “Follow your inclinations with due regard to the policeman round the corner.” by W. Somerset Maugham.

  9. Lovely blog! I am loving it!! Will come back again. I am taking your feeds also.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *