कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग ने कोटपूतली के ग्राम गोपीपुरा एवं भोजावास में सिंघीवाल समाज के लोगों के बीच जाकर मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस दौरान विभाग के सह संयोजक लक्ष्मण मीणा एवं विधि आयाम के जिला प्रभारी योगी अशोक सुरेलिया एडवोकेट ने कहा कि हमारे उत्सवों की महत्ता बनी रहे, इसके लिए योजना बनाकर धूमधाम से त्यौहार मनाने चाहिए। इससे हमारा भाईचारा और मजबूत होता है। लक्ष्मण मीणा ने कहा कि हमारे हिन्दू धर्म में प्रत्येक उत्सव का अपना-अपना महत्व होता है। उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा की जानकारी देते हुए उस दिन घरों में शाम को दीप जलाकर उत्सव मनाने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र मीणा ने भी मकर संक्रांति पर्व पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों को गुड़, मूंगफली एवं तिल की रेवड़ी बांटी गई।
2024-01-15