सरदार स्कूल में संभाला कार्यभार, स्टाफ ने किया अभिनंदन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मनोरमा यादव की पदौन्नति कर दी गई है। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है और शनिवार को उन्होंने सरदार स्कूल में ही कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। आगामी आदेश तक वे विद्यालय में ही अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी। इस उपलब्धि पर स्कूल में स्वागत-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उप प्रधानाचार्य मनीषा यादव, राजकुमार सैनी, विजय कुमार सैनी, सुरेंद्र कुमार सैनी, बलवंत सिंह, अशोक कुमार वर्मा, सुनील कुमार सैनी, राजेश कुमार यादव, सरोज यादव, अनीता यादव तथा विरेंद्र सिंह समेत अनेक लोगों ने मनोरमा यादव का साफा व माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। शिक्षकों ने उनके नेतृत्व क्षमता की सराहना की और विश्वास जताया कि वे अपने अनुभव और ज्ञान से शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। इस दौरान मनोरमा यादव ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।