KOTPUTLI-BEHROR: गोरबंद कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

KOTPUTLI-BEHROR: गोरबंद कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महाविद्यालय में आयोजित हो रहे साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरबंद के द्वितीय दिवस प्रश्रोत्तरी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल छात्राओं में सामान्य ज्ञान की समझ बढ़ती है, अपितु उनमें परिवेश के प्रति जागरुकता में भी वृद्धि होती है। डा.भावना चौधरी ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता महज कला प्रदर्शन का माध्यम नहीं है, अपितु यह व्यक्तित्व में निहित सौंदर्य बौध को भी अभिव्यक्त करती है। प्रो.विशंबर दयाल ने छात्राओं को उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का विकास करने की प्रेरणा दी। प्रो.विमल कुमार यादव ने बताया कि आज प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजू कुमारी गुर्जर की टीम ने, द्वितीय स्थान कोमल की टीम ने एवं तृतीय स्थान दीपिका कंवर की टीम ने प्राप्त किया। प्रो.चंचल कुमारी ने बताया कि रंगोली में प्रथम स्थान छात्रा योगिता सैनी एवं समूह ने द्वितीय स्थान खुशबू यादव की टीम ने एवं तृतीय स्थान पलक टीम ने प्राप्त किया। आयोजन समिति की प्रभारी प्रो.प्रतिभा पोसवाल ने आगामी दिवस की गतिविधियों की रुपरेखा प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो.जगराम गुर्जर, प्रो.मनोज कुमार सैनी, प्रो.यामिनी यादव, प्रो.चंद्रप्रभा एवं प्रिया खंगरावत रहे। मंच संचालन प्रो.चंचल कुमारी ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *