कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अयोध्या के राम मंदिर और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। श्रीराम सत्संग मंडल की ओर से शहर के श्रीराम भवन में शाम साढ़े 6 बजे दीपदान का आयोजन होगा। जिसमें सैंकड़ों-महिला पुरुषों द्वारा दीप जलाए जायेंगे। स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने बताया कि दीपदान के बाद शाम 7 से साढ़े 8 बजे तक भव्य सत्संग का आयोजन और उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। इधर, विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल ने बताया कि सुबह सवा 11 बजे गौड क्लीनिक के पास सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं मंगल आरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरित होगा। इसके अलावा परिषद् की विभिन्न इकाईयों की ओर से भी अनेक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
2025-01-10